हिन्दी

हमारी आवाज़



एक हो जाएं तो बन सकते हैं खुर्शीदे मुबीं
वरना इन बिखरे हुए तारों से क्या बात बने

Kuwait Bihar Muslim Association (Kuwait chapter)

घर या बाहरदेश या विदेश, सबकी निश्चित यह इच्छा होती है कि उसे जानने वाला कोई अवश्य हो। दिल की आवाज है कि उसे कोई उसकी भाषा का जानने वाला मिले जिसके साथ बैठकर वह अपने दिल की कुछ बात कर सके। किसी भी कठिन समय में कोई उसके कुछ काम आ सकेकानूनी समस्याओंदुर्घटना और आपात स्थिति और कंपनी या कफ़ील से विवाद जैसे मामलों में वह स्वयं को अकेला महसूस न करे, बल्कि कोई हो जिसके द्वारा उसे समयबद्ध कुछ सही मार्गदर्शन मिल सकेआज की तेज गति दुनिया में सलीके मंदी से जीने के लिए वह भी दूसरों से कुछ सीख सके ताकि अगर कोई पढ़ा लिखा नहीं हो तो किसी परेशान स्थिति में यह अनुभव उसके कुछ काम आ सकेंकाम और रोजगार के बारे में कोई किसी की कुछ सहायता कर सके। मानव जीवन बहुत कमजोर खिलौने के समान है जो कभी भी टूट सकता है। ऐसे में वह लावारिस न समझा जाए, कोई तो हो जो उसे गम्भीर परिस्थिति में मंज़िल तक पहुंचाने में उसके परिवार की सहायता कर सके, यह ऐसा तथ्य है जो जाहिर में अच्छा नहीं लगता लेकिन सब को एक न एक दिन इसका सामना अवश्य करना है। ऐसी ही आकस्मिक समस्याओं से निपटने के लिए KBMA की स्थापना की गई है कि इस संगठन द्वारा हम अपने साथी और परिवार का कुछ सहारा बन सकेंतो फिर देर किस बात की...? आइए बाकी विवरण के लिए अभी डायल या मेल करें: 97237885,97257389,97467505

ليست هناك تعليقات:

إرسال تعليق